मेरे अजीज़ दोस्तो, हमारे समाज में तेजी से फैल रही इस कोरोना महामारी ने हमें और हमारे अपनो को बहुत तकलीफ दी है, इस तकलीफ से सबक लेते हुए हमे आगे की तैयारी मजबूती से करनी होगी। इस समय कोरोना महामारी के कारण काफी सारे ब्लड डोनर्स , ब्लड डोनेट नही कर पा रहे है, ब्लड डोनेशन कैंप भी नहीं लग पा रहे है, इसलिए मेरा आहुति वेलफेयर सोसाइटी दिल्ली के सभी सदस्यों से तथा अन्य साथियों से आग्रह है कि जो भी ब्लड डोनेट करने के इच्छुक हो, वो अपने आसपास के किसी भी सुरक्षित ब्लड बैंक में जाकर ब्लड डोनेट अवश्य करे और रक्तदान से लोगो की जिंदगी बचाने का पुनीत कार्य करे। कोरोना प्रोटोकॉल का जरूर पालन करे। धन्यवाद।
🙏🙏🙏🙏🙏
— मुकेश गुप्ता (प्रेजिडेंट),
आहुति वेलफेयर सोसाइटी, दिल्ली
My dear friends, the current pandemic situation has adversely affected us as well as our loved ones. Learning from this pandemic we need to be ready for future situations too. Due to the current situation, the majority of blood donors would not be able to donate blood, blood donations camps are also not being held. This is why it is my humble request to all those interested members and friends of the Aahuti Welfare Society to donate their blood to the nearest blood bank safely. Your act of donating blood will save many lives. Also, please follow the proper protocols of the pandemic.
Thank You.
🙏🙏🙏🙏🙏
— Mukesh Gupta (President)
Aahuti Welfare Society