आहुति वैलफेयर सोसाईटी,दिल्ली द्वारा 10 फरवरी 2013 (रविवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एलाइड हाउस,इंद्रलोक,दिल्ली मे एक आंखो की जांच का कैंप लगाया गया जिसमे आने वाले हर व्यक्ति की मुफ्त आँखों की जांच की गई।
डॉ अंचल गुप्ता  (नेत्र विशेषज्ञ) ने अपनी टीम के साथ मिलकर 101 मरीजो की आंखो की जांच की। मरीजो को उपलब्ध दवाईया भी मुफ्त वितरित की गई।
कैंप मे सहयोग करने वाले हर मित्र का आहुति आभार व्यक्त करती है ।
Related Photo Album-on.fb.me/1cgu7Lz
कैंप मे सहयोग करने वाले हर मित्र का आहुति आभार व्यक्त करती है ।
Related Photo Album-on.fb.me/1cgu7Lz







No comments:
Post a Comment