Wednesday 11 January 2017

Health Checkup Camp at DDUC, Dwarka | A Report

On 11th Jan 2017 (Wednesday) Aahuti Welfare Society, Delhi in collaboration with NSS Unit of Deen Dayal Upadhyaya College, organised a Free Health CheckUp Camp for the Girl Students of College. 




The camp started around 10:00 AM and last up to 3:00 PM. Around 150 students got consulted by the Gynecologist and Nutritionist. Hemoglobin Test was also conducted for around 100 students. 
The camp Doctors and students praised this initiative and recommended these types of regular Health Checkup camps in future. 


Aahuti Welfare Society would like to give a Big Thanks to each and everyone who have supported us during this camp and expecting the same in our future endeavors.

आहुति वैलफेयर सोसाईटी,दिल्ली द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2017 (बुधवार) को दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, द्वारका, नई दिल्ली मे NSS Unit के सहयोग से एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन कॉलेज की छात्राओं के लिए किया गया। जिसमे छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया !
शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला।

150 छात्राओं ने Gynecologist व Nutritionist से परामर्श लिया। 
इसके अतिरिक्त लगभग 100 छात्राओं के रक्त में हीमोग्लोबिन की जांच की गई । 
शिविर में भाग लेने वाले सभी डॉक्टरों तथा छात्रों ने इसे उपयोगी बताया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के कैंप की जरुरत जाहिर की ।

आहुति, इस शिविर मे सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियों व संस्थाओ का तहे दिल से आभार व्यक्त करती है और भविष्य मे भी इसी प्रकार के सहयोग की आशा करती है। 


1 comment:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete