Sunday, 10 February 2013

Free Eye Check Up Camp at Inderlok

आहुति वैलफेयर सोसाईटी,दिल्ली द्वारा 10 फरवरी 2013 (रविवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एलाइड हाउस,इंद्रलोक,दिल्ली मे एक आंखो की जांच का कैंप लगाया गया जिसमे आने वाले हर व्यक्ति की मुफ्त आँखों की जांच की गई।

Wednesday, 26 December 2012

Cloth Donation by AWS

आहुति वैलफेयर सोसाईटी,दिल्ली द्वारा 18 नवंबर 2012 को लगभग 100-150 कपड़े शादीपुर स्लम क्षेत्र मे जाकर जरूरतमन्द लोगो के बीच वितरित किए गए।

Tuesday, 20 March 2012

1st Blood Donation Camp at DDU College | Report

 आहुति वैलफेयर सोसाईटी, दिल्ली द्वारा 19  मार्च 2012 को दिनदयाल उपाध्याय महाविध्यालय मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 112 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया । हम सभी रक्तदाताओ का आभार व्यक्त करते है । कार्यक्रम की सफलता के लिए हम सोसाइटी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते है, जिन्होंने तन, मन व धन से पूरा सहयोग किया ।